तेजी से घट रहा शहर का वाटर लेवल, सूखने लगे बोर, पानी की बढ़ी किल्लत

कई बोर कुछ देर चलने के बाद बंद हो जा रहे हैं. कई बोर से पूरे शहर को पानी की आपूर्ति की जाती थी. उसमें भी जल संकट के बादल छाए हैं. ऐसे बोर की मरम्मत अभी से शुरू हो चुकी है. वाटर लेवल डाउन होने के कारण इस साल भीषण जल संकट की समस्या आने वाली है.

तेजी से घट रहा शहर का वाटर लेवल, सूखने लगे बोर, पानी की बढ़ी किल्लत

    भिलाई  में जल संकट अभी से शुरू होने लगा है. वजह घटता जलस्तर है. मुख्यालय में तकरीबन 200 हैंडपंप व दो दर्जन बोर हैं, जिससे शहर की जलआपूर्ति होती है. जल भराव के सारे रिसोर्स जलस्तर गिरने से जवाब देने लगे हैं. पहले जो बोर धड़ल्ले से पानी निकाल रहे थे, वह अब धीमे होने लगे हैं.

कई बोर कुछ देर चलने के बाद बंद हो जा रहे हैं. कई बोर से पूरे शहर को पानी की आपूर्ति की जाती थी. उसमें भी जल संकट के बादल छाए हैं. ऐसे बोर की मरम्मत अभी से शुरू हो चुकी है. वाटर लेवल डाउन होने के कारण इस साल भीषण जल संकट की समस्या आने वाली है.

पानी के लिए मोहल्ले वाले परेशान
मोहल्लेवासियों ने पानी की समस्या को देखते हुए नगरपालिका से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन उनकी सुनी नहीं जा रही है. पानी नहीं होने से लोगों को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है. सुबह से लेकर शाम तक हैंडपंप में लोगों की भीड़ लगी रहती है. नगरपालिका हैंडपंप व बोर की मरम्मत के लिए किसी तरह की पहल नहीं कर रहा है. नगर पालिका की माने तो दिन प्रति दिन ग्राउंड वाटर लेवल कम होता जा रहा है. इससे पानी न मिलने से बोर का पंप जल जा रहा है. इससे केसिंग पाइप बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है.