धान से लदा ट्रक पलटा, सड़क पर चारों तरफ बोरियां फैली, जिससे लग गया था जाम

धान से लदा ट्रक पलटा, सड़क पर चारों तरफ बोरियां फैली, जिससे लग गया था जाम

दुर्ग जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते देर रात से लेकर सुबह तक कोहरा छाने लगा है। इसी कोहरे के चलते चालक ने ट्रक को डिवाइडर में चढ़ा दिया। जिससे उसमें लोड धान की बोरियां सड़क पर बिखर गई और जाम की स्थिति बन गई। जिसे बाद में पुलिस ने क्लियर करवाया।

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार देर रात दुर्ग राजेंद्र प्रसाद चौक की है। एक ट्रक धान लोड कर आ रहा था। तभी अचानक ट्रक का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया और बीच सड़क पर पलट गया। रात में दुर्घटना होने से कोई जनहानि नहीं हुई। 

सूचना मिलने के बाद दुर्ग ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से धान की बोरियों को किनारे कराया गया। जिससे सड़क क्लियर हुआ और बाकी गाड़ियों को रवाना किया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दुर्ग कोतवाली थाने में खड़ा करा दिया है।

नशे में था ट्रक ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तरफ जहां धुंध के चलते सड़क की विजिबिलिटी कम थी। वहीं ट्रक चालक ने शराबी पी रखी थी। रात में सड़क खाली होने के चलते ट्रक की रफ्तार भी अधिक थी। फिलहाल दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है।