*सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन*

*सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन*

 भिलाई।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर ग्राम तरीघाट, वि.ख. पाटन, जिला दुर्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के अनेकों को छात्र-छात्राएं सज संवर कर श्री कृष्ण जी एवं राधा रानी के रूप में नजर आए।

इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण प्रतियोगिता, ग्राम भ्रमण रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ बिज़नेस नेटवर्क CBN से युगल किशोर साहू, भूषण साहू, प्रीतम सिन्हा, ललेश्वरि साहू, अमन यदु, इंजी. शुभ्रकांत ताम्रकार, शाला प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर राम कुर्रे ग्राम तरीघाट की सरपंच......., प्राचार्य देवनारायण साहू, शिक्षकगण, शाला कर्मचारीगण, ग्राम के वरिष्ठगण, सुसज्जित क्षात्र क्षात्राएं एवं पालकगण उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ विद्यालय में अच्छी शिक्षा पद्धति लाने हेतु एल इ डी डिजिटल बोर्ड लाने CBN द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।