नामी होटल में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मारा छापा, खाने में परोस रहे एक्सपायर माल
नगर के चर्चित होटल ग्रीन पॉम में खाद्य सुरक्षा टीम को एक्सपायर समान बरामद किया है। यहां पर खाद्य सुरक्षा टीम ने छापा मारा था।

अगर आप परिवार, रिश्तेदरों के साथ बाहर खाना खाने जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान। नगर के चर्चित होटल ग्रीन पॉम में खाद्य सुरक्षा टीम को एक्सपायर समान बरामद हुआ है। जो आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर एक्सपायर खाद्य समाग्री परोस रहे थे।
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के निर्देश में खाद्य सुरक्षा की टीम ने होटल ग्रीन पॉम एवम होटल बाफना लॉन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान होटल ग्रीन पॉम से सूजी 10 पैकेट, लाल गुलाब बेसन 3 पैकेट, दलिया 6 पैकेट, एवरेस्ट स्नैक सॉस 1 पूड़ा एक्सपायरी पाया गया। जिसे जब्त कर लिया गया है। साथ ही होटल ग्रीन पॉम से पनीर बटर मसाला का नमूना गुणवत्ता जांच के लिए लिया गया है।
इसके अलावा होटल बाफना लॉन से पनीर भुजी का नमूना गुणवत्ता जांच हेतू लिया गया। आगे की कार्रवाई खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है। मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉं. अविनाश खरे ने बताया कि बाजार में बिक रही खाद्य सामग्रियों को खरीदने से पहले उपभोक्ता उनकी एक्सपायरी तारीख और बैच नंबर पर अवश्य नजर डाल लें। जिससे घटिया खाद्य सामग्री लेने से बचा जा सके।
गौरतलब हो कि बाजार में धड़ल्ले से इन दिनों पैकिंग खाद्य सामग्री बिना एक्सपायरी और मूल्य दर के बिक रही हैं। जो सीधे तौर पर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। हाल ये है कि जिम्मेदार एजेसिंयों को जानकारी होने के बाद भी उन्हें इन मुनाफाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का समय तक नहीं मिल रहा है।