ब्रेकिंग न्यूज : गणेश विसर्जन में हत्या करने वालों का POLICE ने निकाला जुलूस... पुलिस ने हत्यारों को पूरे मार्केट में मार-मार कर घुमाया....

ब्रेकिंग न्यूज : गणेश विसर्जन में हत्या करने वालों का POLICE ने निकाला जुलूस... पुलिस ने हत्यारों को पूरे मार्केट में मार-मार कर घुमाया....
आरोपियों को मार्केट में घुमाती पुलिस

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गणेश विसर्जन के दौरान शिवनाथ नदी घाट के पास एक युवक की हत्या करने वाले 9 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में 6 आरोपी नाबालिग है। वहीं तीन बालिग है। पुलिस ने तीनो आरोपियों का रविवार रात छावनी क्षेत्र में जुलूस निकाला और उनकी पिटाई भी की।

आपको बता दें कि दुर्ग के ग्रीन चौक राहुल साहू पिता जयकरण साहू (21 साल) की भिलाई से आए कुछ लड़कों ने हत्या कर दी थी। हत्या पुलगांव थाना अंतर्गत शिवनाथ नदी घाट के पास गणेश विसर्जन के दौरान हुई। राहुल साहू ग्रीन चौक और भिलाई के आरोपी भिलाई से गणेश प्रतिमा लेकर विसर्जित करने गए थे। वहीं पर चाय दुकान में पैर में चाय गिर जाने के विवाद में भिलाई से आए लड़कों ने राहुल को चाकू मार दिया। इससे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

रात में पूरे पावर हाउस मार्केट में घुमाया आरोपियों को

हत्या के बाद पूरे साहू समाज में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में 50 से अधिक छावनी क्षेत्र के लड़कों को उठाया और पूछताछ शुरू की। इसके बाद राहुल के भाई राधे साहू ने जिन 9 आरोपियों की पहचान की, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 6 को नाबालिग होने के चलते बैरक भेज दिया गया। वहीं तीन बालिग आरोपियों का पूरे पावर हाउस मार्केट में जुलूस निकाला गया। इस दौरान आरोपियों पर सरेराह डंडे भी बरसाए गए, जिससे उनका खौफ पब्लिक में कम हो।

दुर्ग पुलिस ने हत्या के 9 आरोपियों को गिरफ्तार करके वाहवाही लूट ली। उनका जुलूस भी निकाला, लेकिन उन्होंने किन आरोपियों का जुलूस निकाला उनका नाम भी नहीं बता पाए। पुलगांव थाना प्रभारी का सरकारी नंबर बंद आया। सीएसपी दुर्ग मोदी की ड्यूटी में हैं। उनके जगह भिलाई नगर सीएसपी को प्रभार मिला, लेकिन उन्हें कुछ जानकारी नहीं। छावनी सीएसपी ने कहा उनके क्षेत्र का मामला ही नहीं है। वहीं जब एएसपी संजय ध्रुव को लगाया गया तो उन्होंने नाम देने की बात कही और फोन काट दिया। इसके बाद कोई जानकारी नहीं दी गई।

घटना के बाद से पीड़ित पक्ष आक्रोषित

हत्या की वारदात के बाद से ही पीड़ित पक्ष में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने जाने की मांग को लेकर पुलगांव थाने का घेराव किया और चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अब उनकी मांग है कि राज्य सरकार उन्हें भी खुर्सीपार में मलकीत सिंह हत्याकांड की तरह मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दे।