ब्रेकिंग न्यूज : छत्तीसगढ़ में बड़ा एक्शन: भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी, बेटे चैतन्य भी घेरे में, देखें विडियो
2,100 करोड़ के कथित शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 14 ठिकानों पर मारे गए छापे
भिलाई (सन टाइम्स)। छत्तीसगढ़ की सियासत में सोमवार की सुबह बड़ा भूचाल लेकर आई। पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अचानक छापेमारी कर दी। इस कार्रवाई के केंद्र में उनके बेटे चैतन्य बघेल हैं, जिन पर 2,100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले से जुड़ा लाभ मिलने का आरोप है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह-सुबह चार वाहनों के काफिले में भूपेश बघेल के भिलाई-3, पदुमनगर स्थित घर पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की। इस कार्रवाई के साथ ही चैतन्य बघेल से जुड़े अन्य 13 ठिकानों पर भी एकसाथ रेड डाली गई। ईडी के मुताबिक, शराब कारोबार में हुए हजारों करोड़ रुपए के कथित घोटाले में चैतन्य को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने के संकेत मिले हैं। यही नहीं, चैतन्य बघेल के करीबी सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के आवासों पर भी तलाशी अभियान चल रहा है।
ईडी की छापेमारी का दायरा और भी बड़ा है —
- नेहरू नगर, भिलाई में मनोज राजपूत
- चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह
- दुर्ग के किशोर राइस मिल में कमल अग्रवाल
- सहेली ज्वेलर्स के संचालक सुनील अग्रवाल
- बिल्डर अजय चौहान के परिसर भी जांच के घेरे में हैं।
इस कार्रवाई ने एक बार फिर राज्य की राजनीति को गरमा दिया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे "राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई" बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है, वहीं भाजपा का कहना है कि "घोटालों की परतें अब खुल रही हैं, डरने की जरूरत उन्हीं को है जिनकी भूमिका संदिग्ध है।"