ब्रेकिंग न्यूज : रायपुर के उरला में डामर फैक्ट्री में भीषण आग, कई दमकल वाहन मौके पर तैनात

बालाज कार्बन एंड रिफ्रेक्ट्रीज प्रा. लि. में लगी आग, बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड की दमकलें आग बुझाने में जुटीं, इलाके में अफरा-तफरी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बोरझरा इलाके में स्थित एक डामर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र के बोरझरा इलाके में बालाज कार्बन एंड रिफ्रेक्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक एक डामर फैक्ट्री में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके के लिए रवाना की गईं।

स्थानीय उद्योग समूह बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड की फायर ब्रिगेड टीम ने सबसे पहले मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने की कोशिश की। फैक्ट्री के आसपास धुएं का गुबार फैल गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आशंका है कि फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील रसायनों की वजह से आग ने तेजी से फैलाव लिया। फैक्ट्री परिसर में लगी मशीनों और स्टोरेज सामग्री को भारी नुकसान होने की आशंका है।

फायर ब्रिगेड की कई टीमें अब भी मौके पर डटी हुई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। घटना के दौरान किसी प्रकार की मानव हानि की सूचना नहीं मिली है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से आसपास के मजदूरों और कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाल दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। उरला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री के पास बसे लोगों से सावधानी बरतने और क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या दम घुटने जैसी स्थिति से बचा जा सके।