कॉलेज एडमिशन से लौट रही 17 वर्षीय छात्रा की सड़क हादसे में मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

आईआईटी भिलाई गेट के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आईं लक्ष्मी नगर निवासी सुहानी और खुशी; एक की मौके पर मौत, दूसरी एम्स रायपुर में भर्ती

भिलाई में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया। कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर लौट रही 17 वर्षीय छात्रा सुहानी सिंह की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं उसकी बहन खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा आईआईटी भिलाई के पास हुआ। घायल खुशी को हालत गंभीर होने पर एम्स रायपुर रेफर किया गया है।

भिलाई। शहर के सुपेला थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर वार्ड 10 निवासी सुहानी सिंह (उम्र 17), पिता अरविंद सिंह, शुक्रवार को अपनी बहन खुशी सिंह के साथ कुरुद स्थित रूंगटा कॉलेज से एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर नगपुरा स्थित एनसीसी कैंप में अपनी तीसरी बहन से मिलने जा रही थी।

दोनों बहनें स्कूटी से सवार होकर जैसे ही कुठेलाभाठा स्थित IIT भिलाई के गेट नंबर 2 के पास मोड़ पर पहुँचीं, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सुहानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल खुशी को स्थानीय लोगों की मदद से पहले श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसकी स्थिति नाजुक देख उसे एम्स रायपुर रेफर किया गया।

 परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
मामले की जानकारी मिलते ही सुहानी के पिता अरविंद सिंह व अन्य परिजन सुपेला अस्पताल की मर्चुरी पहुँचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा गया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों और परिचितों ने परिवार को ढांढस बंधाया।

 ट्रैक्टर चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। सुपेला थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चश्मदीदों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और मोड़ पर नियंत्रित नहीं हो पाया।

स्कूल-कॉलेज जाते बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
इस हादसे ने शहर में स्कूली और कॉलेज स्टूडेंट्स की सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। परिजनों और आम नागरिकों का कहना है कि आईआईटी क्षेत्र में भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की सख्त जरूरत है।

इस दर्दनाक घटना ने एक होनहार छात्रा की जिंदगी लील ली और एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस प्रकार के वाहनों की गति सीमित की जाए और इस इलाके में सीसीटीवी और ट्रैफिक निगरानी व्यवस्था को सख्त किया जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।