भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने दाखिल किया नामांकन...
BREAKING : दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दुर्ग लोकसभा चुनाव के लिए 12 अप्रेल से शुरू हो चुका है इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल (BJP candidate Vijay Baghel) ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। प्रत्याशी बघेल ने अपना प्रथम पत्रक निर्वाचन अधिकारी ऋचा चौधरी के पास जमा किया। उनके साथ अधिवक्ता शौरभ चौबे, दीपक ताराचंद साहू, विजय साहू, पोषण वर्मा, सौरभ बघेल और शारदा गुप्ता मौजूद रहे। वहीं नामांकन के भरने के कुछ देर बाद दुर्ग लोकसभा के 9 विधानसभा तमाम भाजपा कार्यकर्ता मानस भवन में इकट्ठा हो रहे है। जल्द ही आम सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह समेत मंत्री मंडल के शामिल होंगे।