भिलाई में पेप्सी कंपनी के मैनेजर पर जानलेवा हमला, 3 नाबालिगों समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
रिसोर्ट में विवाद के बाद डंडा-चाकू से हमला, CCTV फुटेज से पहचान कर दुर्ग पुलिस ने दबोचे आरोपी
भिलाईनगर,। पेप्सी कंपनी के एक मैनेजर और उसके साथियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बेसबॉल बैट, चाकू, डंडा और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्र ने बताया कि यह घटना 25 जनवरी की रात थाना वैशालीनगर क्षेत्र की है। कैम्प-1 निवासी रवि रंजन (42) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सुंदरनगर स्थित पेप्सी कंपनी के गोदाम में अपने साथियों के साथ मौजूद था। उसी परिसर में स्थित एक रिसोर्ट में पार्टी चल रही थी।
रात करीब 9:15 बजे रिसोर्ट के बाहर कुछ युवक आपस में गाली-गलौज और झगड़ा कर रहे थे। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रार्थी और उसके साथियों ने रिसोर्ट संचालक से बाहरी लाइट बंद कराने का अनुरोध किया। इसी बात से नाराज युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया।
आरोपियों ने डंडा, चाकू और पत्थरों से हमला कर प्रार्थी एवं उसके साथियों को घायल कर दिया। इस दौरान बाहर खड़ी बोलेरो पिकअप वाहन का कांच, बुलेट मोटरसाइकिल का वाइजर तथा बिजली मीटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 41/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के सूक्ष्म विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज गुप्ता उर्फ गोलू (26) निवासी स्टेशन मड़ौदा, थाना नेवई तथा योगेश गुप्ता उर्फ बमबम (18 वर्ष 3 माह) निवासी कैम्प-1 वृंदा नगर शामिल हैं। इसके अलावा 3 अपचारी बालकों को भी अभिरक्षा में लिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वैशालीनगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
suntimes 