बीएसपी- मकानों एवं दुकानों के लीज का नियमितिकरण का मुद्दा, प्रबंधन जिम्मेदार - सीजू एन्थोनी

भिलाई नगर क्षेत्र मे रहने वाले व्यवसाइयो और पूर्व संयंत्र कर्मियों को दीर्घ कालीन पट्टे पर जो मकान दुकान का आबंटन किया गया था उनका लीज रजिस्ट्रेशन बी एस पी द्वारा तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियो ने नहीं किया जिसका  खामियाना आम लोग भोग रहे है।

बीएसपी- मकानों एवं दुकानों के लीज का नियमितिकरण का मुद्दा, प्रबंधन जिम्मेदार - सीजू एन्थोनी

दुर्ग।  नगर पालिक निगम के राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी ने बी एस पी के लीज मकानों और दुकानों के नियमातिकरण की प्रक्रिया को व भिलाई वासियो के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर को ऊँचा उठाने की दिशा मे सार्थक कदम बताया, नियमतिकरण के अभाव मे एक ओर नगर पालिक निगम भिलाई, एवं नगर पालिक निगम रिसाली  को आर्थिक क्षति हो रही है, भिलाई इस्पात संयंत्र की परिसम्पतिया दोनों निकाय क्षेत्र मे विस्तृत है, परन्तु किसी भी निकाय मे बी एस पी और निकाय के मध्य संशयो के कारण राजस्व क्षति हो रही है।

भिलाई नगर क्षेत्र मे रहने वाले व्यवसाइयो और पूर्व संयंत्र कर्मियों को दीर्घ कालीन पट्टे पर जो मकान दुकान का आबंटन किया गया था उनका लीज रजिस्ट्रेशन बी एस पी द्वारा तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियो ने नहीं किया जिसका  खामियाना आम लोग भोग रहे है, दो संस्थाओ के मध्य स्वयं को असहज महसूस कर रहे है, ना तो इन सम्पतियों को वित्तीय संस्थाओ के पास रहन रखा कर कोई राशि आपदा मे ले सकते है ना ही किसी प्रकार का ऋण इन सम्पतियों के लिए कोई भी संस्थान देते है, ऐसे मे इनकी वैधानिकता पर प्रश्न चिन्ह लगता है कि इसका जिम्मेदार कौन, निश्चित ही भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबधन और इनकी नीतियाँ जिनके कारण ऐसी परिस्थितिया पैदा हुई, सीजू एन्थोनी ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को सलाह दी है कि इस समस्या का समाधान निकालने के लिए राज्य शासन के अधिकारियो के साथ समंजस्य स्थापित कर किसी भी. प्रकार का अतिरिक्त आर्थिक बोझ भिलाइनस को ना दे, यदि छत्तीसगढ़ शासन को किसी भी प्रकार का राजस्व देय निकलता है तो उस राशि का भुगतान बी एस पी करें, क्योंकि लीज पर ज़ब प्रबधन ने संम्पति को दिया था उस समय बिना कोई शेष राशि के हितग्राही ने पूर्ण भुगतान किया था, अतः संपत्ति का पंजीयन के राशि का निर्धारण लीज के प्रारम्भ  होने दिवस के दिन जितना था उतना ही राशि प्रबंधन लीजिधारक से ले किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि, अधिभार,.इत्यादि का भार बी एस पी प्रबंधन वहन करें क्योंकि लीजिधारक बी एस पी प्रबंधन को सही समय पर सभी देयो का भुगतान करता आया है।