लालच देकर करोड़ों की ठगी....ग्लोबल इनवायरो इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

लालच देकर करोड़ों की ठगी....ग्लोबल इनवायरो इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

दुर्ग जिले की कुम्हारी थाना पुलिस ने ग्लोबल इनवायरो इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोपराइटर रवि गर्ग और सुमीत जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ मेसर्स एनकेजेए इन्फ्रा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से धोखाधड़ी करने का आरोप है। कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल इनवायरो इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोपराइटर को PWD से सड़क का टेंडर मिला था। इसके प्रोपराइटर रवि गर्ग और सुमीत जैन ने इस काम में एनकेजेए इन्फ्रा को इनवेस्ट करने का ऑफर दिया। उन्होंने उसे लालच दिया कि उन्हें निर्माण कार्य में जो भी फायदा होगा, उसकी 65 प्रतिशत राशि वो उसे दे देंगे। 

कुम्हारी पुलिस स्टेशन।

रवि और सुमीत के झांसे में आकर मेसर्स एनकेजेए इंफ्रा डेवलपमेंट के डायरेक्टर ने 2 करोड़ 96 लाख 71 हजार 164 रुपए पार्ट पार्ट में आरटीजीएस से रकम ट्रांसफर कर दी। इस दौरान दोनों के बीच पार्टनर के रूप में इनवेस्ट करने का एमओयू भी हुआ।

13 मार्च 2021 को दोनों पक्षों की सहमति से स्टांप पर लिखा-पढ़ी हुई थी। दोनों पक्षों में करार था कि जो व्यक्ति टेंडर में रकम इनवेस्ट करेगा, उसे इनकम में 65 प्रतिशत रकम दी जाएगी। इसके बाद काम पूरा हो गया है।

पीडब्ल्यूडी से टेंडर की राशि मिली, तो रवि और सुमीत समझौते से मुकर गए। राशि मांगने पर वो दोनों आनाकानी करने लगे और कंपनी को भुगतान भी नहीं किया। इससे परेशान होकर प्रार्थी ने आरोपी रवि गर्ग और सुमीत जैन के खिलाफ कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज कराई।