महादेव सट्टा कनेक्शन, भूपेश बघेल के पूर्व OSD से CBI ने की 5 घंटे पूछताछ
भिलाई में आशीष वर्मा के घर पहुंची CBI, जमीन के दस्तावेजों की ली कॉपी

भिलाई। महादेव सट्टा मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों पर CBI की जांच तेज हो गई है। शनिवार को जांच एजेंसी ने बघेल के पूर्व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) आशीष वर्मा से उनके पदुमनगर स्थित घर में 5 घंटे तक गहन पूछताछ की।
CBI की टीम इससे पहले 26 मार्च को भी उनके घर पहुंची थी, लेकिन उस समय घर में ताला लगा था। टीम ने घर को सील कर नोटिस चस्पा किया था, जिसमें वर्मा को लौटने पर संपर्क करने के निर्देश दिए गए थे।
परिवार संग कश्मीर यात्रा से लौटने के बाद वर्मा ने CBI को सूचना दी, जिसके बाद टीम शनिवार सुबह 9 बजे उनके घर पहुंची। अधिकारियों ने पूरे घर की तलाशी ली और जमीन से जुड़े दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपने साथ ले गई।
CBI ने महादेव सट्टा से जुड़े सौरभ चंद्राकर और अन्य संदिग्ध लोगों के बारे में भी सवाल किए। इस पर वर्मा ने कहा कि न तो वे उन्हें जानते हैं और न ही उनसे कोई संबंध रखते हैं। पूछताछ के बाद टीम दोपहर 2:30 बजे वहां से रवाना हो गई।