पुरानी रंजिश में युवक की निर्मम हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार
-
गहरी दुश्मनी के चलते युवक की बेरहमी से हत्या
-
घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद
-
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग और चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त कार्रवाई
दुर्ग (सन टाइम्स)। 29 मार्च 2025 को अवतार मरकाम की हत्या के मामले में प्रार्थी परीक्षा मरकाम ने चौकी जेवरा सिरसा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने फोन कर अवतार को दुर्ग बायपास रोड स्थित इंदर ढाबा बुलाया। वहां पहले से मौजूद आरोपियों दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती ने मिलकर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना पर चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 104/25 के तहत धारा 103(1), 3(5) बी एनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस की तत्परता और आरोपियों की गिरफ्तारी:
इस जघन्य अपराध को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन और उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया।
घटनास्थल का निरीक्षण करने और गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ करने के बाद आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने नाकाबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी आकाश मजूमदार उर्फ सोना को आदित्य नगर, दुर्ग से गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती को सिरसा-गनियारी क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते यह साजिश रची थी।
हत्या की साजिश:
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अवतार मरकाम का पहले दीपक ठाकुर के भाई के साथ विवाद हुआ था, जिसके कारण उसने दीपक पर हमला कर दिया था। इसके अलावा, होरीलाल पटेल के साथ भी अवतार की होली के दौरान मारपीट हुई थी। इन घटनाओं से नाराज होकर आरोपियों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। योजना के तहत दीपक ठाकुर ने आकाश मजूमदार से कहा कि वह अवतार को बियर पिलाने के बहाने बुलाए। इसके बाद, 29 मार्च को जब अवतार इंदर ढाबा पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी:
- आकाश मजूमदार उर्फ सोना (उम्र 36) - 11 आपराधिक मामले दर्ज
- मुकेश चौहान उर्फ चीरा (उम्र 22) - 11 आपराधिक मामले दर्ज
- अमन साहू उर्फ मशान (उम्र 25) - 07 आपराधिक मामले दर्ज
- होरीलाल पटेल उर्फ बाती (उम्र 25) - 13 आपराधिक मामले दर्ज
फरार आरोपी:
- दीपक ठाकुर (उम्र 27) - 15 आपराधिक मामले दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस की भूमिका:
इस पूरे ऑपरेशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि गुप्तेश्वर, प्र. आर. प्रदीप सिंह, धनंजय वर्मा, आरक्षक तिलेश्वर, फारूक खान, जी. रवि, नरेन्द्र सहारे, खुर्रम बक्श और चौकी जेवरा सिरसा की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब फरार आरोपी दीपक ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।