विधानसभा चुनाव; कांग्रेस-भाजपा ने तैयारी की शुरू:ब्लॉक ने बनाया 5-5 नामों का पैनल जिला कांग्रेस 3-3 नाम तय कर भेजेगी

विधानसभा चुनाव; कांग्रेस-भाजपा ने तैयारी की शुरू:ब्लॉक ने बनाया 5-5 नामों का पैनल जिला कांग्रेस 3-3 नाम तय कर भेजेगी

दिसंबर में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस जहां चुनाव लड़ने के इच्छु़क अपने दल के दावेदारों से आवेदन मंगा रही है, वहीं भाजपा जिताऊ प्रत्याशी ढूंढने अलग-अलग प्रतिनिधि भेजकर आम जनता और कार्यकर्ताओं का मन टटोल रही है। फिलहाल कांग्रेस में ब्लॉक स्तर पर दावेदारों की सूची बन गई है। पांच-पांच नामों का पैनल तय कर लिया गया है। अब जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में पांच-पांच नाम तय किए जाएंगे। ये सभी 29 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दी जाएगी।

सत्तारूढ़ कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन को छोड़ दिया जाए तो, बाकी जगह कार्यकर्ता खुलकर दावेदारी कर रहे हैं। दुर्ग ग्रामीण में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के दावेदारी को चुनौती देते हुए 11 लोगों ने आवेदन ​किए हैं। वहीं अहिवारा में पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार सहित 30 लोगों के आवेदन आए हैं। दुर्ग शहर से विधायक अरुण वोरा की दावेदारी को भी उनके ही करीबी 21 लोगों से चुनौती मिल रही है। भिलाई शहर से 20 लोगों ने दावेदारी की है। वैशाली नगर में भजन सिंह निरंकारी के बाद कांग्रेस में अब बड़ा व स्थापित चेहरा नहीं है, इसलिए खुला मैदान का फायदा उठाते हुए यहां से सर्वाधिक 67 दावेदार सामने आए हैं।

डीसीसी अभिमत के साथ लिफाफे में 31 तक भेजेगी

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 26 से 29 अगस्त के बीच होगी। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस से प्राप्त सभी नामों पर विधानसभावार विचार किया जाएगा। किसी भी नाम को विलोपित नहीं किया जाएगा। जिला कांग्रेस तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर अपने अभिमत के साथ सीलबंद लिफाफे में प्रदेश कांग्रेस को 31 अगस्त तक भेजेगी। जिला कमेटी की बैठक में कोई भी दावेदार मौजूद नहीं रहेंगे।

ब्लॉक कांग्रेस आज पीसीसी को सीलबंद लिफाफे में भेजेगी सूची

सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने अपने -अपने संगठन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांच-पांच नाम प्राथमिकता क्रम में प्रस्तावित कर ली है। पारित प्रस्ताव को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अपने अभिमत के साथ 25 अगस्त शुक्रवार को सीलबंद लिफाफे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जमा करेंगे।

जो आवेदन नहीं कर पाए उनके लिए कल तक एक मौका और

किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर जिला कांग्रेस कमेटी बैठक स्थगित कर उसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को देगी। ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा किसी दावेदार के आवेदन जमा नहीं करने पर जिला कांग्रेस कमेटी में 26 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकेंगे। उनके नामों को भी सूची में शामिल किया जाएगा।

भाजपा: प्रवासी विधायक कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे, लगातार बैठकें भी ले रहे हैं

भाजपा में विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी विधायक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनमें जोश और ऊर्जा भर रहे हैं। क्षेत्र के विशेष लोगों से भेंट-मुलाकात कर उनकी राय जान रहे रहे हैं। संभावित प्रत्याशी और पार्टी की जीत को लेकर आमजन के मन की थाह ले रहे हैं। दुर्ग में विधायक मिथलेश कुमार की विशेष उपस्थिति में बाइक रैली निकाली गई।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के भ्रष्टाचार ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। विशेष रूप से युवा वर्ग के लिए यह सरकार एक अभिशाप साबित हुई है। भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के निर्देशन में निकली रैली का नेतृत्व जीत यादव ने किया। भिलाई नगर विधानसभा में सेक्टर 2 में बिहार चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह ने मंडल स्तरीय बैठक ली। प्रवासी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने वैशाली नगर विधानसभा के सभी बूथों के प्रभारियों की बैठक ली।