वृंदा नगर में सफाई के साथ हरियाली की पहल, अटल आवास में चला विशेष स्वच्छता अभियान
वार्ड 29 में नगर निगम और नागरिकों की संयुक्त पहल | पार्षद संजय सिंह की अगुवाई में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” मुहिम को मिला जनसमर्थन | वृक्षारोपण कर हरित क्षेत्र विकसित करने का लिया संकल्प
भिलाई नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत वार्ड क्रमांक 29 वृंदा नगर स्थित अटल आवास में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। पार्षद संजय सिंह और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी से न केवल क्षेत्र की सफाई हुई, बल्कि भविष्य में यहां हरियाली फैलाने का भी संकल्प लिया गया।
भिलाई। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" अभियान के तहत 3 जुलाई को वार्ड क्रमांक 29 वृंदा नगर के अटल आवास क्षेत्र में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस मुहिम में स्थानीय नागरिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पार्षद की पहल, जनता की सहभागिता:
वार्ड पार्षद श्री संजय सिंह के नेतृत्व में यह अभियान न केवल सफाई तक सीमित रहा, बल्कि वार्डवासियों ने इसे पर्यावरण सुधार की दिशा में भी बदलने का बीड़ा उठाया। नागरिकों ने सफाई के साथ-साथ यह संकल्प लिया कि वे आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में वृक्षारोपण करेंगे और उसे एक छोटी नर्सरी एवं हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे।
स्वच्छता से सौंदर्य की ओर:
पार्षद संजय सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल कचरा हटाना नहीं है, बल्कि वार्ड को साफ, सुंदर और हरा-भरा बनाना है। पौधारोपण से न केवल पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों को शुद्ध हवा और बेहतर जीवनशैली भी मिलेगी।”
शहरवासियों से अपील:
कार्यक्रम के अंत में पार्षद एवं अन्य वक्ताओं ने संपूर्ण शहरवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने मोहल्लों में सफाई बनाए रखें, पौधे लगाएं और ऐसे जनसहभागी अभियानों में सक्रिय भागीदारी दें। साथ ही, बच्चों और युवाओं को भी स्वच्छता व हरियाली के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया।