शिवाजी नगर जोन 4 के आयुक्त ने उदय मंडल भिलाई *कबड्डी के खिलाड़ियों साथ मिलकर 21 वृक्षों को लगाया*

शिवाजी नगर जोन 4 के आयुक्त ने उदय मंडल भिलाई *कबड्डी के खिलाड़ियों साथ मिलकर 21 वृक्षों को लगाया*

भिलाई। उदय मंडल भिलाई कबड्डी के द्वारा 1 जुलाई से 6 जुलाई तक बाल मंदिर कबड्डी ग्राउंड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें कबड्डी के सीनियर खिलाड़ी हर दिन ग्राउंड में वृक्षारोपण किया जा रहा था।

6 जुलाई वृक्षारोपण के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप जोन 4 शिवाजी नगर आयुक्त अमरनाथ दुबे के साथ मिलकर कबड्डी खिलाड़ियों ने 21 वृक्षों को लगाया।

आयुक्त महोदय अमरनाथ दुबे ने कहा खुर्सीपार अब काफी बदल चुका है यहां के लोग जागरुक हो चुके हैं खिलाड़ी पर्यावरण की ओर ध्यान दे रहे हैं उन्होंने वृक्षों को लगाने से काम नहीं चलेगा इनका ध्यान भी रखना है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरनाथ दुबे द्वारा सभी वृक्ष प्रेमियों को सम्मानती भी किया। और उदय मंडल क्लब के द्वारा खुर्शीपार जोन -2,बाल मंदिर वृक्षारोपण कर उन वृक्षों की सेवा कर उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया गया वृक्षारोपण समारोह।

 2025 को संपन्न करने हेतु उपस्थित उदय मंडल भिलाई के आदरणीय श्री के गोपाल भैया ,श्री पुरुषोत्तम भैया ,श्री गणेश भैया,श्री त्रिनाथ भैया ,श्री जगदीश्वर भैया व उदय मंडल भिलाई के भविष्य रोहन,गौतम ,नागा भाई, मोहन भाई,(रेल्वे) राहुल भाई,रमना भैय्या,राजू भैया, टी वार प्रसाद भाई, चिट्ठी भाई, द्वारका प्रसाद भैय्या, ईश्वर भाई ,भास्कर भैया , रुद्रा भाई, लिंग मूर्ति भैय्या, लक्ष्मण भाई द्वारिका प्रसाद निर्मलकर भाई ,कृष्णा भाई,श्री रामसूरत पासवान भैय्या, डीकेश भाई अमितेश भाई,राहुल ध्रुव भाई,विशेष रूप से हमारे क्लब के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सदस्य और आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष र्श्री,जसप्रीत सिंह जी भी उपस्थित थे।