* *आख़री राउंड 9 तक सस्पेंस कायम : उलटफेर से विजेता का फैसला अंतिम राउंड मे ही होगा*

* *आख़री राउंड 9 तक सस्पेंस कायम : उलटफेर से विजेता का फैसला अंतिम राउंड मे ही होगा*

भिलाई/ दुर्ग/ छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा जैन भवन में सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित राज्य सीनियर एवं महिला फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप चैंपियनशिप में आठ राउंड के पश्चात टेबल एक पर रायपुर के प्रियांश साहू 7 अंक ( रेटिंग 1795) ने प्रथम स्थान पर चल रहे स्पर्श खंडेलवाल 6.5 अंक ( राजनंदगांव रेटिंग 1984) को सिसिलियन हुँगरियन वेरिएशन मे शानदार खेल दिखाते हुए मात्र 30 चालो मे पराजित कर बड़ा उलटफेर किया. जिससे प्रियांश साहू, आलोक कन्नौजे और यशद बाम्बेश्वर 7 अंको के साथ आगे चल रहे है.

 वही महिला वर्ग में दुर्ग की खिलाड़ीयों हिमानी देवागन और परिधि लिल्हारे शानदार जीत दर्ज कर 5.5 अंको के साथ बढ़त बनाये हुए है.

प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव विकास शर्मा एवं सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस महत्वपूर्ण स्पर्धा को फिडे द्वारा अंतराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई है। रेटिंग स्पर्धा होने से इस प्रतियोगिता का महत्व और भी बढ़ गया है। इस आयोजन से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपने रेटिंग बढ़ाने के साथ साथ नए खिलाडियों को अपनी रेटिंग खोलने का भी अवसर प्राप्त होगा। दुर्ग के अभिनव सिंह राजपूत 13 वर्ष जिन्होंने अभी तक शानदार खेलते हुए 5.5 अंक बनाये है और जल्द ही रेटेड प्लेयर्स की श्रेणी में आ सकते हैं. वही दुर्ग जिले के ही 10 वर्ष के बालक विराट अय्यर भी 5.5 अंको के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है. 

 दूसरे बोर्ड पर शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी यशद बाम्बेश्वर ( अंतराष्ट्रीय रेटिंग 2044 भिलाई) 7 अंक और प्रियांश शेखर ( रायगढ़ रेटिंग 1661) 6 अंक पर क्वीन पान ओपनिंग के खेल मे 35 चालो मे जीत दर्ज की.

टेबल 3 पर की बाजी गगन साहू 6.5 अंक ( रायगढ़ रेटिंग 1877) और राहुल शर्मा ( दुर्ग रेटिंग 1726 ) की फ्रेंच एडवांस वेरिएशन की बाजी कड़े मुकाबले के बाद ड्रा पर ख़त्म हुई. इनके अलावा 6.5 अंको के साथ 6 खिलाड़ी तथा 6 अंको के साथ   11 खिलाड़ी अंतिम मुकाबले तक कड़ा प्रयास कर स्टेट की सीनियर टीम मे आने का प्रयास करेंगे. 

   महिला वर्ग मे प्रथम चार स्थानों के लिए संघर्ष जारी है और बाकि बचे अंतिम राउंड से ही विजेता के नाम और स्टेट की टीम का चयन हो पायेगा, दुर्ग के हिमानी देवांगन (1501), और परिधि लिल्हारे ( 1547) 5.5 अंको के साथ टॉप 2 पर है वही प्रतिष्ठा अहिरवार ( रायपुर रेटिंग 1477) आराध्या तिवारी ( रायपुर), मड़के इसिका ( दुर्ग 1633), कशश्वी जैन (दुर्ग 1500) , शुक्रति शर्मा ( रायपुर 1594) अद्विका6 पांडे ( रायपुर 1506), हितांशी ( रायपुर 1447) अंशिका मिंज (रायपुर 1537) के साथ 5 अंको को लेकर संघर्ष कर रहे है.।