प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, आरोपी गौरव वर्मा गिरफ्तार
शोरगुल और धमकी से परेशान होकर बुजुर्ग ने छोड़ी जीवन लीला, सुसाइड नोट में लिखी आरोपी की प्रताड़ना की दास्तां

भिलाई के हथखोज इलाके में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ने कथित रूप से मोहल्ले के ही युवक द्वारा लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आरोपी का नाम स्पष्ट रूप से लिखा गया है। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
भिलाई। थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के हथखोज स्थित शीतला पारा में रहने वाले धन्नूलाल साहू (55 वर्ष) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा को गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच में सामने आया कि गणेश उत्सव के दौरान क्षेत्र में स्थापित पंडाल में साउंड बॉक्स और पोंगा की अत्यधिक तेज़ आवाज को लेकर मृतक कई बार आपत्ति जता चुका था। हृदय रोग से पीड़ित धन्नूलाल साहू ने तेज आवाज से स्वास्थ्य पर असर होने की बात कहते हुए ध्वनि कम करने का अनुरोध किया था, लेकिन आरोपी ने उनकी बात को अनसुना कर उन्हें अपमानित किया।
दिनांक 14 सितंबर की रात आरोपी गौरव वर्मा मृतक की दुकान के पास पहुंचा और उन्हें धमकी देते हुए पोंगा बजाने की अनुमति संबंधी दस्तावेज़ उनके चेहरे पर फेंक दिए। मामला थाने तक पहुंचा, जहां मोहल्लेवालों के कहने पर दोनों पक्षों ने समझौता किया और घर लौट आए। उसी रात मृतक की तबीयत बिगड़ी और इलाज के बाद वे घर लौटे।
दिनांक 15 सितंबर की सुबह मृतक अपने स्टोर रूम में फांसी पर झूलते पाए गए। पुलिस द्वारा की गई जांच में मृतक के कमर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें आरोपी गौरव वर्मा द्वारा की जा रही प्रताड़ना का उल्लेख था। मृतक के पुत्रों ने सुसाइड नोट की लिखावट की पहचान की।
थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की। गवाहों के बयान, सुसाइड नोट की लिखावट की फॉरेंसिक जांच, और आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुष्टि हुई कि आरोपी ने मृतक को आत्महत्या के लिए मानसिक रूप से बाध्य किया। पुलिस ने आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
???? आरोपी का विवरण:
नाम: गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा
पिता का नाम: डोमार सिंह वर्मा
आयु: 32 वर्ष
निवासी: शीतला पारा हथखोज, वार्ड-2, पोस्ट सुरडुंग, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग