हरे कृष्ण मंदिर में आयोजित कार्यशाला में अग्नि सुरक्षा की बारीकियां समझाईं
फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्निशमन उपायों की जानकारी दी

भिलाई के सेक्टर‑6 स्थित हरे कृष्ण मंदिर संस्था अक्षय पात्र में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (FSDMI), भिलाई के मुख्य प्रशिक्षकों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा उपायों और उपकरणों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया।
भिलाई। हरे कृष्ण मंदिर संस्था अक्षय पात्र ने फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (FSDMI), भिलाई के सहयोग से एक बेहद उपयोगी एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। अध्यक्ष श्री व्योमपाद दास ने इस कार्यक्रम में FSDMI से मुख्य प्रशिक्षक श्री रवि सोनी, श्री एस.एल. धनकर और श्री तपन कुमार विश्वास का आभार जताया।
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के उपयोग, गैस और बॉयलर-स्टीम सिस्टम के संचालन में सुरक्षा उपायों, तथा किसी भी अप्रत्याशित आग दुर्घटना से बचाव के तरीकों की विस्तारपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही संस्था में मौजूद अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण भी किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी यंत्र सुचारू रूप से कार्यरत हैं।
ध्यान आवश्यक सावधानियों पर:
गैस और बॉयलर संचालन के दौरान सुरक्षा मानदंडों और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (PPE) का उपयोग समझाया गया।
अग्निशमन यंत्रों की समीक्षा:
संस्थान में लगाए गए विभिन्न फायर एक्सटिंग्विशर, होज़ पाइप और अन्य उपकरणों का निरीक्षण कर उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित की गई।
प्रशिक्षण की व्यावहारिकता:
प्रशिक्षकों ने आग लगने की स्थिति में क्या प्राथमिक कदम उठाने हैं, उसे वास्तविक उदाहरण और अभ्यास से सिखाया।
श्री दास ने बताया कि यह कार्यशाला केवल आपातकालीन प्रतिक्रिया तक सीमित नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की गतिविधियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में इस तरह के और सत्र आयोजित किए जाएंगे।