'एक सोखता संतान के नाम' — दुर्ग सांसद की जल संरक्षण की नई राह

भिलाई से शुरू हुई पहल, अब दुर्ग संभाग की नौ विधानसभाओं में बनेगा वाटर रिचार्ज नेटवर्क

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने जल संकट से निपटने के लिए एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री की 'एक पेड़ मां के नाम' योजना से प्रेरित होकर शुरू की गई इस मुहिम का उद्देश्य है वर्षा जल का संरक्षण और भूजल स्तर में सुधार।

दुर्ग। जल संकट की आशंका को समय रहते भांपते हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल ने जिले में 'एक सोखता संतान के नाम' नामक अभिनव अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देकर भूजल स्तर सुधारने पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एक पेड़ मां के नाम' पहल से प्रेरणा लेकर इस योजना को आकार दिया गया है।

इस महत्वाकांक्षी प्रयास की शुरुआत भिलाई के सिविक सेंटर स्थित मैदान से की गई, जहां पहले हर बारिश में पानी भर जाता था। सांसद की पहल पर यहां तीन आधुनिक सोखते (वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स) बनाए गए। परिणामस्वरूप, जो पानी पहले मैदान में दो फीट तक जमा होता था, वह अब जमीन में समा रहा है, जिससे भूजल रिचार्ज की प्रक्रिया तेज हुई है।

इस प्रयोग की सफलता को देखते हुए सांसद ने घोषणा की है कि दुर्ग संभाग की सभी नौ विधानसभाओं में इस योजना को लागू किया जाएगा। इस पहल से न सिर्फ बारिश के पानी का समुचित उपयोग हो सकेगा, बल्कि लंबे समय में सूखे की आशंका से भी राहत मिलेगी।

सांसद बघेल ने कहा कि यह मुहिम केवल वर्तमान की जरूरत नहीं बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल स्रोत सुनिश्चित करने की दिशा में भी बड़ा कदम है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अपने घरों, मोहल्लों और स्कूलों में छोटे-छोटे सोखते बनाकर इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं।