भिलाई से ऑपरेट हो रहा था अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह, 9 गिरफ्तार

चौहान टाउन के फ्लैट से चल रही थी अमेरिका-कनाडा में साइबर ठगी की साजिश, 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल और कई एटीएम बरामद

दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। भिलाई के चौहान टाउन स्थित बी-2 फ्लैट से गिरोह यूएसए और कनाडा में साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

दुर्ग। सुपेला थाना पुलिस ने भिलाई के चौहान टाउन में स्थित बी-2 फ्लैट में दबिश देकर एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग एप्स के जरिए अमेरिका और कनाडा में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था। गिरोह के कुल 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 7 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस का मानना है कि गिरोह ने कई विदेशी नागरिकों को झांसे में लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।

फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। साथ ही डिजिटल डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच के लिए भी उन्हें जब्त कर लिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार देश के अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।