भिलाई इस्पात संयंत्र में 'एमबीक्यू-2025' क्विज़ प्रतियोगिता का शुभारंभ, तीन श्रेणियों में 34 टीमें शामिल

भिलाई इस्पात संयंत्र में 'एमबीक्यू-2025' क्विज़ प्रतियोगिता का शुभारंभ, तीन श्रेणियों में 34 टीमें शामिल

‘सक्षम’, ‘समर्थ’ और ‘समृद्धि’ वर्गों में सेल की प्रतिभाओं का परीक्षण; क्विज़ मास्टर्स की उपस्थिति से आयोजन बना विशेष

भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई निवास परिसर में 5 अगस्त को सेल स्तरीय मैनेजमेंट एवं बिजनेस क्विज़ (MBQ-2025) का विधिवत शुभारंभ हुआ। मानव संसाधन – ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में 'सक्षम', 'समर्थ' और 'समृद्धि' श्रेणियों के अंतर्गत सेल की विभिन्न इकाइयों से कुल 34 टीमों ने भाग लिया।

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई निवास परिसर में 5 अगस्त 2025 को मैनेजमेंट एवं बिजनेस क्विज़ MBQ-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। संयंत्र के मानव संसाधन – एलएंडडी विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सेल की विभिन्न इकाइयों से चयनित 34 टीमों ने भाग लिया है, जो ‘सक्षम’, ‘समर्थ’ और ‘समृद्धि’ श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में इस आयोजन को प्रतिभाशाली कर्मियों की पहचान का श्रेष्ठ मंच बताया और प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धन के इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक उत्पल दत्ता सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शालिनी चौरसिया ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुकुल सहारिया द्वारा प्रस्तुत किया गया।

क्विज़ सत्रों का संचालन अनुभवी क्विज़ मास्टर्स पैनल द्वारा किया जा रहा है, जिसमें उमेश कामथ, एसपीएस जग्गी और जेकब कुरियन जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल हैं, जिन्होंने इस आयोजन को ज्ञान, अनुभव और संवाद का संगम बना दिया है।

‘सक्षम’ श्रेणी कार्यपालकों के लिए, ‘समर्थ’ गैर-कार्यपालक कर्मचारियों के लिए और ‘समृद्धि’ महिला कर्मचारियों के लिए समर्पित है। तीनों श्रेणियों में प्रारंभिक लिखित एवं मौखिक चरणों के पश्चात चयनित टीमें सेल स्तर के ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगी, जहां प्रबंधन, कॉर्पोरेट रणनीति, समसामयिक विषयों और सेल की पहलों पर आधारित राउंड्स आयोजित होंगे।

यह प्रतियोगिता सिर्फ ज्ञान नहीं, नेतृत्व और विश्लेषण क्षमता का भी परीक्षण बन गई है। क्विज़ जैसे आयोजनों के माध्यम से सेल अपने प्रतिभाशाली मानव संसाधन को नई दिशा और पहचान देने में जुटा है।