'वैशाली नगर में अपराध हुआ, तो बर्दाश्त नहीं होगा':BJP विधायक रिकेश सेन बोले- शिवम के हत्यारों के घर चलेगा बुलडोजर

दुर्ग जिले के छावनी क्षेत्र में 17 वर्षीय शिवम साव की हत्या मामले में बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मंगलवार को अपराधियों के घर में बुलडोजर चलेगा। आज का दिन याद रखें। अब एक भी अपराध वैशाली नगर विधानसभा में हुआ, तो बर्दाश्त नहीं होगा।
दरअसल, वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन सोमवार को वैकुंठधाम मंदिर में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मड़ई मेला कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मंच से यह बयान दिया है। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि यदि अब किसी भी लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई। कोई अपराधी नशे में मिला। चाकूबाजी की तो वो ये समझ लें कि वो अपने माता-पिता और भाई बहन के सिर से छत छीन रहा है। उन सभी के घरों में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाएगी। अपराधी किस्म का हर व्यक्ति बेजा कब्जा, दूसरों की जमीन पर कब्जा या सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रहता है, तो ऐसे सभी अपराधियों की कुंडली निकाली जाएगी और उसका घर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
रिकेश सेन पुलिस के साथ रात में गश्त पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि वो बुधवार से पुलिस प्रशासन के साथ पेट्रोलिंग पर निकलेंगे। इस दौरान वो अपराध पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करवाएंगे। उन्होंने प्रशासन से लेकर आम आदमी तक को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी प्रशासनिक या आम आदमी किसी अपराधी को संरक्षण देता हुआ पाया जाएगा, तो वो उसके घरों में भी बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई करेंगे।
कार्यक्रम में हुई भव्य आतिशबाजी
प्रभु श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा के बैकुंठ धाम मैदान में रघुनंदन वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रात भर भव्य आतिशबाजी और भजन कीर्तन, लोक कलाकारों की प्रस्तुति ने राम भक्तों को कार्यक्रम में झूमने को विवश कर दिया था। इस कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व सभापति नगर निगम भिलाई राजेंद्र अरोरा, तुलसी साहू, प्रेमचंद देवांगन, पुरूषोत्तम देवांगन, मिथिला खिचरिया, त्रिलोचन सिंह, विजय शुक्ला, अशोक गुप्ता सहित सभी विधायक प्रतिनिधि, वैशाली नगर, कैम्प और सुपेला मंडल के भाजपा पदाधिकारी सहित क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए।