शोभायात्रा में शामिल होंगे 1100 से अधिक ध्वजवाहक, समिति ने किया सम्मान
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पाण्डेय बोले - राम का नाम समाज की एकता और समर्पण का प्रतीक, रामनवमी की शोभायात्रा में समर्पण की मिसाल बने ध्वजवाहक, ‘एक मुट्ठी दान’ अभियान को फिर मिली रफ्तार
भिलाई में श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा 40वें श्रीरामनवमी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर समिति ने 1100 से अधिक ध्वजवाहकों और झांकी प्रमुखों का सम्मान किया। समिति द्वारा यह आयोजन न केवल भक्ति की भावना को सशक्त करता है, बल्कि समर्पण, एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश भी देता है। इस बार समारोह में "एक मुट्ठी दान – प्रभु श्रीराम के नाम" अभियान को भी फिर से प्रारंभ किया गया है, जो समाज सेवा और धार्मिक आस्था का अनूठा संगम है।
भिलाई (सन टाइम्स)। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा विगत 39 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही रामनवमी शोभायात्रा इस वर्ष अपने 40वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। इस ऐतिहासिक अवसर पर गणेश पूजा मंच, सेक्टर-2 में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें 1100 से अधिक ध्वजवाहकों और झांकी प्रमुखों को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि व समिति के संरक्षक तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सभी ध्वजवाहकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि समाज में एकता, श्रद्धा और धर्मनिष्ठा का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा, “भगवा ध्वज केवल रंग नहीं, बल्कि एक विचार है – सेवा, त्याग और संस्कृति का प्रतीक।”
इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने समिति द्वारा पुनः प्रारंभ किए गए "एक मुट्ठी दान – प्रभु श्रीराम के नाम" अभियान की सराहना की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में इस अभियान के अंतर्गत 100 क्विंटल से अधिक अनाज एकत्र कर समाज सेवा हेतु दान किया गया था। इस वर्ष 24 मार्च से 5 अप्रैल तक यह अभियान चलाया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों से सहभागिता की अपील की गई है। उन्होंने कहा, “राम का नाम केवल भक्ति नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और संस्कृति की नींव है। शोभायात्रा में शामिल हर ध्वजवाहक सिर्फ धर्म का प्रतिनिधि नहीं, बल्कि समाज का सजग प्रहरी है।”
कार्यक्रम में समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि समिति का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार और सामाजिक चेतना का निर्माण भी है। पिछले 40 वर्षों में समिति ने कई धार्मिक-सांस्कृतिक अभियानों और राम मंदिर निर्माण हेतु जनजागरण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक चलाया है। प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने ने कहा कि आज श्रीरामनवमी उत्सव पूरे मध्य भारत का सबसे बड़ा सामूहिक धार्मिक आयोजन बन चुका है, जो भिलाईवासियों के सहयोग और समिति की लगन का परिणाम है।
महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने कहा कि यह उत्सव हमारी गौरवशाली परंपराओं और रामभक्ति की अखंड आस्था का प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष मदन सेन ने किया। इस दौरान समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला विंग, युवा कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।