श्राद्ध तर्पण के लिए गयाजी जाने वालों को ठहरने की सुविधा देंगे विधायक रिकेश

आर्थिक रूप से कमजोर श्रद्धालुओं को मिलेगा सहारा, वैशाली नगर विधायक ने की व्यवस्था

 श्राद्ध तर्पण के लिए गयाजी जाने वालों को ठहरने की सुविधा देंगे विधायक रिकेश

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद श्रद्धालु जो आगामी 7 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष में गया (बिहार) जाकर श्राद्ध व तर्पण करना चाहते हैं, उनके लिए विधायक रिकेश सेन ने ठहरने की व्यवस्था कराने की घोषणा की है।

भिलाई। पितृपक्ष के अवसर पर गयाजी में श्राद्ध और तर्पण करने जाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर श्रद्धालुओं के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। विधायक ने घोषणा की है कि ऐसे श्रद्धालुओं के लिए गयाजी में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे निश्चिंत होकर अपने पितरों का श्राद्ध कर सकें। जरूरतमंद लोग विधायक कार्यालय से संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

विधायक सेन ने बताया कि सनातन परंपरा में पितृपक्ष का विशेष महत्व है। मान्यता है कि गयाजी में पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और कुल का उद्धार होता है। विष्णु पुराण और महाभारत में भी गयाजी के महत्व का उल्लेख है। यहीं माता सीता ने महाराज दशरथ के लिए पिंडदान किया था।

उन्होंने कहा कि पितृपक्ष में लाखों श्रद्धालु गया पहुंचकर अपने पूर्वजों का तर्पण करते हैं। यह वह समय होता है जब पितृ धरती पर आते हैं और किए गए कर्मों को स्वीकार करते हैं। ऐसे में गयाजी जाकर पिंडदान करना अत्यंत पुण्यकारी और पवित्र माना जाता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी विधायक रिकेश सेन ने श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या श्रीराम धाम और महाकुंभ यात्रा हेतु रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई थी। अब पितृपक्ष पर भी जरूरतमंद श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था कराना उनकी इसी श्रृंखला का हिस्सा है।