श्रावण के चौथे सोमवार को कौहि शिवधाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हुआ शिवलिंग का भव्य जलाभिषेक

हजारों शिवभक्तों ने किया दर्शन और अभिषेक; बोलबम कांवड़ यात्रा समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने की विशेष पूजा

श्रावण के चौथे सोमवार को कौहि शिवधाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हुआ शिवलिंग का भव्य जलाभिषेक

श्रावण मास के चौथे सोमवार को दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र स्थित प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर, कौहि में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। हजारों शिवभक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर भोलेनाथ से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा-अर्चना का नेतृत्व बोलबम कांवड़ यात्रा समिति के संयोजक श्री जितेन्द्र वर्मा ने किया।

पाटन (दुर्ग)। श्रावण मास के पावन अवसर पर चौथे सोमवार को पाटन क्षेत्र के ऐतिहासिक स्वयंभू शिव मंदिर, कौहि में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बोलबम कांवड़ यात्रा समिति के संयोजक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

पूरे क्षेत्र में इस दिन भक्ति का वातावरण व्याप्त रहा। श्रद्धालुओं ने बोलबम के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया और रुद्राभिषेक में भाग लिया। श्री वर्मा ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की कृपा पाने का श्रेष्ठ अवसर है। इस माह में की गई शिव उपासना से न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है।

उन्होंने यह भी बताया कि बोलबम कांवड़ यात्रा समिति द्वारा हर वर्ष पाटन से टोलाघाट तक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाती है, जो श्रद्धा, सेवा और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कौहि मंदिर में हर साल रुद्राभिषेक में भाग लेकर उन्हें आत्मिक संतोष और शक्ति की अनुभूति होती है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री दिलीप साहू, नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष श्री योगेश (निक्की) भाले, सभापति श्री केवल देवांगन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, श्रद्धालु और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।