कलेक्टर ने राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता कुमारी कुसुम सिन्हा को किया सम्मानित, स्काउट-गाइड गतिविधियों पर हुई चर्चा
भारत स्काउट एवं गाइड्स की जिला टीम ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से की मुलाकात, रक्षाबंधन पर बांधा रक्षा सूत्र

दुर्ग में भारत स्काउट एवं गाइड्स के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से भेंट कर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कुमारी कुसुम सिन्हा को उनके करकमलों से सम्मानित कराया। इस अवसर पर स्काउट-गाइड गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
दुर्ग। भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की जिला टीम ने जिला कलेक्टर एवं जिला स्काउट-गाइड्स के मुख्य संरक्षक श्री अभिजीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाली गाइड कुमारी कुसुम सिन्हा का कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ और शॉल से सम्मान किया।
बैठक में राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता बोहरा, आजीवन सदस्य संजय बोहरा, और जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख की उपस्थिति रही। स्काउट-गाइड से जुड़े विभिन्न गतिविधियों के साथ आगामी आयोजनों को लेकर भी कलेक्टर से विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर श्रीमती सुनीता बोहरा और जिले की गाइडर ने कलेक्टर श्री सिंह को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं, जिससे माहौल भावनात्मक और उत्साहपूर्ण हो गया। कार्यक्रम में श्रीमती सरस्वती गिरिया (जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड), नीरज साहू (जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट), बालकदास रावत (जिला संगठन आयुक्त स्काउट), श्रीमती अमिता हरमुख (जिला संगठन आयुक्त गाइड), त्रिलोक चंद चौधरी (सचिव विकासखंड दुर्ग) और देवेंद्र देवांगन (सचिव विकासखंड धमधा) समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने पर कुमारी कुसुम सिन्हा को बधाई देते हुए जिले के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों से स्काउट-गाइड गतिविधियों से जुड़ने और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया।