ईयर फोन लगाकर पटरी पार करते युवक को ट्रेन ने लिया चपेट में..

भिलाई।  रेलवे की पटरी के किनारे हेडफोन लगाकर वह लगातार किसी से बात कर रहा था लेकिन मोबाइल का कॉल और हेडफोन उसके लिए मौत का कारण साबित हुआ ईयर फोन लगाकर चलना कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आने वाले वाहनों का हॉर्न तक सुनाई नहीं देता ना किसी की आवाज आती है लेकिन जब फुल साउंड में ईयर फोन कान में लगा हो तो ट्रेन का हॉर्न जो सबसे ज्यादा तेज होता है उसका साउंड भी उस युवक को सुनाई नहीं दिया और एकाएक वो ट्रेन की चपेट में आ गया दरअसल सुपेला प्रियदर्शनी परिसर के अंडर ब्रिज के पास युवक ईयर फोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा था।

https://youtu.be/UyQQVyIJCU4 

उसी समय तेज गति से धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई ट्रेन को देखकर उसको दोस्तों ने आवाज दी लेकिन उसके कान में ईयर फोन होने के कारण शशांक ने दोस्तों की आवाज नहीं सुनी ना ही उसे ट्रेन की आवाज सुनाई दी और तेज गति से आती हुई सुपरफास्ट ट्रेन उसे रौंदते हुए निकल गई शशांक को जैसे ही ट्रेन ने अपनी चपेट में लिया वह करीब 50 फीट दूर जा गिरा आपको बता दें कि शशांक अपने दोस्त प्रियंक और भोजराज केके साथ घूमने के लिए आया हुआ था तीनों प्रियदर्शिनी परिसर के पास पहुंचे और इसी दौरान शशांक का कॉल आ गया तो वो फोन में बात करते करते पटरी पार कर रहा था इसी बीच एकाएक ट्रेन की चपेट में आ गया ईयर फोन और मोबाइल के कारण इस तरह एक जिंदगी समाप्त हो गई फिलहाल शव को सुपेला थाना मर्चुरी में रखा गया है।