उरला को मिला उजाले का तोहफा: 67 विद्युत पोल और 2 ट्रांसफॉर्मर से सजेगा इलाका

वार्ड 57 में लो वोल्टेज और स्ट्रीट लाइट की समस्या होगी खत्म, विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

दुर्ग. दुर्ग जिले के उरला वार्ड 57 में लंबे समय से चली आ रही बिजली संबंधी समस्याओं का अब समाधान होने जा रहा है। विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर यहां 67 नए विद्युत पोल और 100 केवी क्षमता के 2 ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जा रहे हैं। मुर्रा भाठा क्षेत्र में हुए विधिवत भूमिपूजन के साथ इस बहुप्रतीक्षित कार्य की शुरुआत हुई, जिससे लो वोल्टेज और रात्रिकालीन आवागमन में अंधेरे की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। वर्षों से अंधेरे में जीवन जी रहे नागरिकों ने इस पहल पर विधायक का गर्मजोशी से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।