श्री सांई कॉलेज विज्ञान क्लब में विश्व पृथ्वी दिवस संपन्न....

श्री सांई कॉलेज विज्ञान क्लब में विश्व पृथ्वी दिवस संपन्न....

नंदनी स्थित श्री सांई महाविद्यालय के विपनेट द्वारा पंजीकृत विज्ञान क्लब के सदस्यों ने विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। इसके अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता ड्राइंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय हमारी पृथ्वी का पुनर्स्थापना था। उक्त प्रतियोगिता में बी एड एवं पीजीडीसीए के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर संस्था के प्रशासनिक अधिकारी कमलेश्वर बारले सर ने विश्व पृथ्वी दिवस क्यों मनाया जाता है पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि इस वर्ष पृथ्वी 2024 की थीम प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक अर्थात ग्रह बनाम प्लास्टिक है अतः छात्रों को इस थीम के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पृथ्वी पर बढ़ रहे प्लास्टिक पॉल्यूशन के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें यह शपथ भी दिलाई गई कि इसके खिलाफ आसपास के लोगों में भी वे जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे।

प्राचार्य श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना और प्लास्टिक के कचरे की सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जिसमें रियूजेबल शॉपिंग बैग्स बॉटल्स का उपयोग व सिंगल उपयोग वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना एवं एक फ्रेंडली अल्टरनेटिव का चुनाव करने की जानकारी दी तथा छात्रों को यह भी बताया गया की प्लास्टिक पॉल्यूशन को कम करने में हर व्यक्ति का एक अहम योगदान होता है ।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के क्लब को- ऑर्डिनेटर प्रमिला चौहान ने किया तथा कार्यक्रम में व्याख्याताण श्रीमती रीतु,सुकमल, श्रीमती भारती,  रेवा राम ,रितेश श्रीवास्तव ,,के .के .प्रसाद , मोहन विश्वकर्मा  यशस्वी वर्मा ,तिलस्मी बघेल तथा भुवनेश्वर आदि  भी उपस्थित रहे यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष सरिता विश्वकर्मा ने दिया।