शराब पीकर पिकअप वाहन में बराती ले जा रहे हैं बरात को यातायात पुलिस ने वापस भेजा

वाहन चालक अत्यधिक मात्रा में शराब के नशे में चला रहा था वाहन यातायात पुलिस की सतर्कता से गंभीर सड़क दुर्घटना को होने से रोका

शराब पीकर पिकअप वाहन में बराती ले जा रहे हैं बरात को यातायात पुलिस ने वापस भेजा

दुर्ग.  पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विंधराज के नेतृृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रात के समय सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं मालवाहक में सवारी ले जाने वाले चालकों के विरूद्ध निरतंर कार्यवाही की जा रही।

                 प्रतिदिन देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पर की जा रही कार्यवाही के दौरान कल दिनांक 28 मार्च 2023 को रात 11:30 बजे धमधा रोड में चेकिंग के दौरान CG 10 C 9157 मेटाडोर वाहन चालक के द्वारा 35 बारातियों को दुर्ग कैलाश नगर तितुरधिह से वापिस बेमेतरा ले जा रहा था धमधा नाका वाहन चेकिंग पॉइंट में उपस्थित सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार दुबे , हुकुम सिंह ,आरक्षक जागेंद्र साहू अविनाश निगम के द्वारा उक्त वाहन चालक द्वारा दूर से वाहन लहराते हुए चलाए जाने पर वाहन  को रोका गया जिस पर वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाया गया  जिसे ब्रेथ एनालाइजर मशीन से वाहन चालक को चेक करने पर अत्यधिक मात्रा में 519 एमजी अल्कोहल का सेवन किया पाया गया और वाहन चालक वाहन चलाने की स्थिति में नहीं पाया गया जिस पर यातायात पुलिस के अधिकारियों को द्वारा सूझबूझ दिखाते हुए बारातियों को दूसरे वाहन से वापस लड़की के घर भेजा गया और ड्राइवर और वाहन को दूसरे वाहन चालक से वापस घर भेजा गया । तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु वाहन चालक एवं मालिक को आज दिनांक को यातायात मुख्यालय बुलाया गया। इस प्रकार यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा एक बड़ी सड़क दुर्घटना की अनहोनी को टाला गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह सरप्राइज चेकिंग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में निरंतर जारी रहेगा ।

 अपील - यातायात पुलिस दुर्ग आम नागरिकों से अपील करती हैँ की शराब पीकर वाहन ना चालये एव एवं वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करें