खास रिपोर्ट : दुर्ग पुलिस ने ज्वेलरी चोरी का किया भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। नंदनी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकानों में हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) और थाना नंदनी की संयुक्त कार्रवाई में निगरानी बदमाश बादल सोनी सहित चार चोर पुलिस गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने आरोपियों से करीब चार लाख रुपये के चांदी के जेवर, दो मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 10-11 अगस्त की रात ग्राम मेढेसरा स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स और 16-17 अगस्त की रात ग्राम कोड़िया के भावना ज्वेलर्स का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात चोरी कर लिए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर एसीसीयू और थाना नंदनी की टीम सक्रिय हुई और घटनास्थल से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज व ई-साक्ष्यों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।
गिरफ्तार आरोपी बादल सोनी पहले से निगरानी बदमाश है और उसके साथ सूरज कोसरे, नितिन झाडे तथा धनेश्वर साहू ने मिलकर वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले दुकानों की रेकी करते थे और मौका देखकर सीसीटीवी कैमरे डिस्कनेक्ट कर शटर उखाड़ देते थे। सभी आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
पूरे मामले में एसीसीयू और थाना नंदनी की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी :
-
बादल सोनी (32 वर्ष), केम्प-1, थाना छावनी
-
सूरज कोसरे (22 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव
-
नितिन झाडे (22 वर्ष), तेलीटोला, जिला राजनांदगांव
-
धनेश्वर साहू (28 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव