भिलाई में 11,000 पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक सम्पन्न, शिवमय हुआ जलकंठेश्वर धाम

वेद मंत्रों की गूंज और शिव आराधना के बीच हुआ दिव्य अनुष्ठान; श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, महिला समिति की उल्लेखनीय सहभागिता

भिलाई नगर स्थित जलकंठेश्वर मंदिर में सोमवार को आध्यात्मिक ऊर्जा, श्रद्धा और एकात्मता का अनुपम संगम देखने को मिला। यहां 11,000 पार्थिव शिवलिंगों का विधिपूर्वक रुद्राभिषेक किया गया, जिसने सम्पूर्ण परिसर को शिवमय वातावरण में परिवर्तित कर दिया।

भिलाई। सेक्टर-6, भिलाई नगर स्थित जलकंठेश्वर मंदिर में सोमवार को एक दिव्य और भव्य आयोजन के तहत 11,000 पार्थिव शिवलिंगों का विधि-विधान से रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व आयोजक श्री नागेश्वर यादव ने किया, जिसमें महिला समिति समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण वेद मंत्रों की ध्वनि, "हर-हर महादेव" के जयघोष और शिव भक्ति में लीन श्रद्धालुओं की उपस्थिति से आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहा। पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, पूजन एवं रुद्राभिषेक न केवल धार्मिक महत्व का प्रतीक रहा, बल्कि यह आयोजन सामाजिक समरसता, आत्मिक शांति और पर्यावरण संतुलन का संदेश भी देता है।

श्री नागेश्वर यादव ने बताया कि यह आयोजन शिव तत्व के प्रसार, लोककल्याण एवं पर्यावरण संतुलन हेतु प्रार्थना का एक माध्यम है। उन्होंने महिला समिति की उत्साहपूर्ण भागीदारी और कार्यकर्ताओं की समर्पित भूमिका की सराहना की, जिनके सहयोग से कार्यक्रम अनुशासित और भव्य रूप में सम्पन्न हो सका।

आयोजन की पूर्णाहुति हवन और सामूहिक आरती के साथ की गई। समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे सभी ने आध्यात्मिक संतोष और ऊर्जा की अनुभूति की।