चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का होगा विस्तार, नवमीं प्रबंधकारिणी बैठक में लिए गए अहम फैसले

सीटी बस सेवा, सीसीटीवी कैमरा, छात्रावास में लिफ्ट, लेक्चर हॉल के लिए इंटरएक्टिव पैनल और चिकित्सा उपकरणों की खरीदी पर हुआ मंथन

चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का होगा विस्तार, नवमीं प्रबंधकारिणी बैठक में लिए गए अहम फैसले

दुर्ग जिले के कचान्दुर स्थित चन्दूलाल चन्द्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी एवं स्वशासी समिति की नवमीं बैठक में कैंपस की सुरक्षा, परिवहन, अधोसंरचना और शिक्षण गुणवत्ता सुधार हेतु अनेक बिंदुओं पर मंथन हुआ। बैठक में कॉलेज और अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

दुर्ग, 02 जुलाई 2025। कचान्दुर स्थित चन्दूलाल चन्द्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आज प्रबंधकारिणी समिति एवं स्वशासी समिति की नवमीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने की, जबकि कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में महाविद्यालय की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के साथ-साथ कई नये प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के पहुँच मार्गों में स्ट्रीट लाइट, छात्रावासों में सुरक्षा फेंसिंग, शहर से कॉलेज तक सीटी बस सेवा, और पहुंच मार्ग पर नाले के सुदृढ़ीकरण जैसे विकास कार्यों की दिशा में संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

प्रमुख निर्णय इस प्रकार रहे:

  • छात्रावास के सामने एवं महाविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।
  • बालिका छात्रावास में लिफ्ट का निर्माण लोक निर्माण विभाग से प्राकलन के अनुसार किया जाएगा।
  • लेक्चर हॉल में इंटरएक्टिव पैनल और एलईडी टीवी,
  • कॉलेज में एसी, वॉटर कूलर, एक्वागार्ड, सफाई मशीन और ऑडियो-वीडियो सिस्टम जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदे जाएंगे।

बालक छात्रावास का विद्युतीकरण, कॉलेज के फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम, RHTC-UHTC सेंटर की कार्यवाहियों के लिए दो 51 सीटर बसों की खरीदी स्वशासी समिति से की जाएगी। अस्पताल परिसर में पुलिस बल की तैनाती और प्रमुख चौक-चौराहों पर अस्पताल की दिशा-संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तिप्ति नगरिया, राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीएम लूका, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी सहित PWD, विद्युत, जल एवं सेतु विभागों के अधिकारी, विशेषज्ञ प्राध्यापक और समिति सदस्य उपस्थित रहे।