विराट कोहली का पैप्ज पर फूटा गुस्सा, पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों से दूर रहने की दे डाली नसीहत
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बीते शनिवार की रात को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का ये कपल मुंबई से विदेश रवाना हो रहा था. इस दौरान विराट कोहली का पैप्ज पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पैप्ज को पत्नी और बच्चों से दूर रहने की सलाह दी.

नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बीते शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल अपने बच्चों के साथ मुंबई से रवाना हो रहा था. इस दौरान विराट कोहली का पैप्ज पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पैप्जराजी को अनुष्का शर्मा और उनके बच्चों की फोटो खींचने से मना किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में विराट कोहली अपना सामान निकालते और पैप्ज का ध्यान भटकाते दिख रहे हैं. वो बच्चों की फोटो खींचने से मना करते हुए कहते हैं, ‘उधर कैमरा नहीं करने का’. हालांकि विराट की बात मानते हुए पैपराजी ने अनुष्का और वामिका-अकाय की फोटो नहीं खींची.
विदेश शिफ्ट होनो की लग रहीं अटकलें
बता दें, बीते काफी समय से मीडिया में चर्चा हो रही है कि अनुष्का और विराट लंदन शिफ्ट हो गए हैं. कपल ने बेटे अकाय का स्वागत भी लंदन में ही किया था जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा एक एड के लिए भारत लौटीं थीं और अब कपल एक बार फिर अपने बच्चों के साथ विदेश रवाना हो गया है.
अनुष्का ने दिखाई थी बेटे की पहली झलक
अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के बर्थडे पर बेटे अकाय की पहली झलक साझा की थी. उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में विराट कोहली अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे थे. हालांकि इस फोटो में उनके दोनों ही बच्चों का चेहरा नहीं दिख रहा था.
टॉप वीडियो