सूरजपुर पुलिस थानों में ई-समन प्रणाली लागू: न्यायिक कार्यवाही में आएगी गति

डिजिटल पोर्टल के जरिये समन और वारंट की तामील होगी ऑनलाइन, जवाबदेही तय और प्रक्रिया पारदर्शी

सूरजपुर पुलिस थानों में ई-समन प्रणाली लागू: न्यायिक कार्यवाही में आएगी गति

अब सूरजपुर जिले में समन और वारंट तामील की प्रक्रिया हफ्तों नहीं, बल्कि कुछ ही घंटों में पूरी होगी। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के सभी थानों में ई-समन प्रणाली लागू कर दी गई है, जिससे न्यायिक कार्यवाही में अनावश्यक देरी पर प्रभावी रोक लगेगी

सूरजपुर। जिले में न्यायिक प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सूरजपुर पुलिस ने सभी थानों में ई-समन प्रणाली लागू कर दी है। अब समन और वारंट की तामील के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में यह डिजिटल व्यवस्था 07 अगस्त 2025 से प्रभावी कर दी गई है।

इस नई प्रणाली के क्रियान्वयन को लेकर जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें थानों के समन-वारंट मुंशी और मददगार शामिल हुए। बैठक में ई-समन तामील की प्रक्रिया, जिम्मेदारियों और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

डीआईजी ठाकुर ने जानकारी दी कि नवीन आपराधिक प्रक्रिया संहिता में डिजिटल समन की व्यवस्था को मान्यता दी गई है। इसके तहत अब अदालत से थानों तक समन और वारंट इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे जाएंगे, और पुलिस इन्हें उसी माध्यम से संबंधित पक्षों तक पहुंचाएगी।

पूर्व में यह प्रक्रिया कई दिनों तक लंबी चलती थी, जिससे सुनवाई में विलंब होता था। नई व्यवस्था से तामील की स्थिति हर स्तर पर ऑनलाइन ट्रैक की जा सकेगी, जिससे पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी और न्यायालय की कार्यवाही में अनावश्यक देरी से बचा जा सकेगा।

पुलिस विभाग को भरोसा है कि ई-समन प्रणाली के जरिए कानूनी नोटिस की त्वरित तामील से न्यायिक व्यवस्था और अधिक प्रभावशाली तथा आधुनिक होगी।