स्टाइल मारते एक्शन हीरो के साथ पर्दे पर वापस लौट रहा 'धुंआ', फिर से सुट्टे में स्वैग खोजने लगा सिनेमा?

'जवान' में शाहरुख खान के दो किरदारों में से एक विक्रम राठौर, स्क्रीन पर लगातार सिगार के साथ नजर आता है. रणबीर कपूर, अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' के पोस्टर में ही सिगरेट पकड़े हुए हैं. KGF 2 में यश के किरदार ने एकदम अद्भुत तरीके से सिगरेट जलाई. क्या एक्शन हीरोज की वापसी अपने साथ 'सुट्टे' का दौर वापस ला रही है?
'जवान' में शाहरुख खान के दोनों किरदारों में से एक, विक्रम राठौर पर्दे पर गुंडों की ताबड़तोड़ कुटाई कर रहा है. सुपर स्टाइलिश बैकग्राउंड स्कोर के साथ, बड़े पर्दे पर अपने सबसे एक्शनबाज अवतार में नजर आ रहे शाहरुख का यहां पर कुछ सेकंड का एक सीन है. विक्रम राठौर ने इस सीक्वेंस में जब एंट्री मारी थी तभी से उसके मुंह में एक सिगार था. फाइट करते-करते एक मोमेंट में विक्रम, उस सुलगते हुए सिगार को मुंह में पूरा निगल जाता है.
गुंडे की हड्डियों का चूरा बनाने के बाद, विक्रम उस निगले हुए सिगार को वापस उगलता है और अपने होंठों से धुंए का एक कश छोड़ता है. हवा में घुलते धुंए के बीच आंखों में अंगारे लिए खड़े उस हीरो को देखकर जनता के शोर और तालियों की ऐसी गड़गड़ाहट होती है मानो थिएटर फट जाएगा. ये शाहरुख खान का मास अवतार है!
शाहरुख, स्मोकिंग और सिनेमा!
सिनेमा के शब्दकोष में फुटफॉल वो आंकड़ा है जो बताता है कि कितने लोगों ने फिल्म का टिकट खरीदा है. इस आंकड़े की मानें तो अबतक 3 करोड़ लोग 'जवान' देख चुके हैं. सबने दो-दो बार भी टिकट खरीद कर देखी हो तो भी कम से कम देश करोड़ लोग शाहरुख का मास अवतार देख चुके हैं. और इन सभी की याददाश्त में शाहरुख का सिगार निगलकर उगलने वाला ये स्वैग दर्ज हो चुका है. लेकिन शाहरुख का ये सीन देखकर शाहरुख की ही कही एक बात याद आती है.