14 करोड़ की ठगी.... कंपनी देती थी थाईलैंड-गोवा घुमाने का झांसा; आरोपी डायरेक्टर गिरफ्तार

बिलासपुर में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर हर महीने 10 फीसदी फायदा दिलाने का वादा कर 14 करोड़ से ज्यादा की ठगी हो गई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने पर थाईलैंड और गोवा की सैर कराने का भी झांसा दिया था।
इस चक्कर में पड़ कर कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो गए। पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने ठगी के और भी मामलों के खुलासे का दावा किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि रायपुर के सुभाष नगर निवासी कारोबारी नरेंद्र दुबे ने धोखाधड़ी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके परिचित ने साईं कृष्णा इन्वेस्टमेंट में निवेश करने पर हर महीने 10 प्रतिशत के मुनाफे की बात कही थी। इस पर उन्होंने कंपनी में कुछ रुपए निवेश कर दिए।
इसकी बाकायदा रसीद भी उन्हें दी गई। इसके बाद उन्होंने कंपनी में करीब 49 लाख रुपए लगा दिए। कुछ महीनों तक उन्हें 5 फीसदी मुनाफा मिलता रहा। सितंबर में कंपनी ने उन्हें मुनाफा देना बंद कर दिया।
कारोबारी नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके परिचित से भी करीब एक करोड़ रुपए लिए गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मगरपारा रोड स्थित उषा लता कॉम्प्लेक्स में स्थित साईं कृष्णा इन्वेस्टमेंट के दफ्तर में दबिश दी। ऑफिस से बड़ी मात्रा में दस्तावेज मिले, जिसे जब्त कर कंपनी के डायरेक्टर विनय कृष्ण रात्रे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहा था, हालांकि बाद में वह टूट गया। उसने अलग-अलग लोगों से धोखाधड़ी की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।