400 पार के लिए हनुमान चालीसा के साथ 400 दीप प्रज्वलित कर सड़कों पर प्रचार किया.....

  7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने जन मानस को प्रेरित किया

भिलाई। भाजपा के प्रति समर्पित संस्था प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क एवं प्रचार मोदी परिवार समर्थक सदस्य कर रहे हैं किसी कड़ी में आज डी,पी,एस, रुवाबाधा चौक भिलाई स्थित हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थक मंच, सैलूट तिरंगा, भाजपा समर्थक मंच द्वारा  मनोज ठाकरे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे एक विशाल मोदी परिवार एवं भाजपा समर्थक सदस्यों के मौजूदगी में हनुमान मंदिर के प्रांगण में मिशन अबकी बार 400 बार के लिए 400 बार हनुमान चालीसा का पाठ, पढ़कर उपस्थित जन समुदाय को 7 में को मतदान अवश्य करने प्रेरित करते हुए डीसी चौक पर 400 दीप प्रज्वलित कर पंडित जितेंद्र साहू द्वारा शंख ध्वनि के साथ बार-बार मोदी सरकार जय श्री राम के गगन भेजी नारा लगाकर जनसंपर्क एवं भ्रमण किया।

इस अवसर पर महिला शक्ति में भजन के माध्यम से भी 7 में को विशेष कर युवाओं को मतदान करने के लिए आग्रह करते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर मंदारिया ने कहा मोदी द्वारा किए गए कार्यों एवं योजनाओं पर 7 में को बंपर वोट पड़ेंगे। आयोजन के अंत में 40 किलो लड्डू का मिष्ठान एवं भोग का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर मंढरिया, भानु जी राव संजय दत्ता, रवि सोनी  संजय दानी, डॉ निर्मला गुप्ता डॉक्टर प्रमोद नामदेव डॉ लक्ष्मप्रद ,प्रशांत क्षीरसागर किशोर कनोजे,. फौजी अरुण सावरकर ददू जीपी तिवारी पंडित विष्णु दत्त शर्मा दीपक मिश्रा मनोज ठाकरे श्रीमती अंजलि पटनायक छोटू चावला अशोक जैन सुधीर सिंह योजना डहाके एन, के यदु, राजेश शुक्ला सुधीर सिंह रूपचंद भोंसले पराग भोसले अरुण पडा, शशिकांत दुबे प्रकाश, गेडाम, कपिलेश्वर मंदिर के सदस्य गण एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने अपनी उपस्थिति इस आयोजन में दी।