जशपुरनगर /कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक विकासखण्ड के स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं ली। उन्होंने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, चिरायु टीम द्वारा गंभीर बच्चों का चिन्हांकन, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन, आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति, कुपोषण की स्थिति, एनीमिक महिलाओं का स्वास्थ्य जांच सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।कलेक्टर ने सीजीएमसी के अधिकारी को दुलदुला विकासखण्ड के स्वास्थ्य केंद्र के सीपेज की समस्या को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। अधोसंरचना निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कांसाबेल और पत्थलगांव विकासखण्ड में ब्लड बैंक चालू करने की स्वीकृति दे दी गई है। शीघ्र ही केंद्र में ब्लड स्टोरेज शुरू करने के लिए कहा है। जिले में दूरस्थ अंचल सहित 112 हाट-बाजार क्लीनिक के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कहा है। क्लीनिक में सिकलिन जांच भी करने के निर्देश दिए हैं। बगीचा विकासखण्ड दूरस्थ अंचल होने के कारण वहॉ पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा है।