खास समाचार: झोपड़ी में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, सिर पर चोट के निशान

नंदिनी थाना क्षेत्र की घटना; हत्या की आशंका, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम ने मौके पर जुटाए साक्ष्य, पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज

दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक 45 वर्षीय महिला का शव उसकी झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिला है। सिर पर चोट और कान से रक्तस्राव के चलते पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

दुर्ग, नंदिनी। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान कुंवारीन बाई यादव (45) के रूप में हुई है, जो नंदिनी टाउनशिप स्थित स्टेट बैंक के पीछे झोपड़ी में अकेली रहती थी। वह घर-घर जाकर सफाई का काम करती थी और पिछले एक महीने से उसी झोपड़ी में रह रही थी।

सुबह जब आस-पास के लोग महिला को देखने गए तो वह झोपड़ी में निर्जीव अवस्था में पड़ी मिली। तुरंत ही नंदिनी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान और कान से खून निकलता हुआ पाया गया, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और सीएसपी अलेक्जेंडर किरो मौके पर पहुंचे। साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और झोपड़ी के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।