चुनावी शराब खपाने वालों पर आबकारी की नजर....

चुनावी शराब खपाने वालों पर आबकारी की नजर....

दुर्ग| आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज होने लगा है। इस बीच चुनावी शराब खपाने की आशंका बढ़ गई है। इस पर चुनाव आयोग ने सख्ती के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद से आबकारी विभाग द्वारा लगातार सार्वजनिक स्थलों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबों सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर जांच की जा रही है।

साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अवैध शराब से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत फोन नंबर 0788-2325836 पर की जा सकती है। इधर आबकारी विभाग की टीम हर संदिग्ध की जांच कर रही है। हेल्प लाइन नंबर पर कोई भी 24 घंटे में कभी भी शिकायत कर सकता है। टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत कर सकते हैं।