छावनी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा था सट्टा:शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा खिलवाया जा रहा था। पुलिस इसे काफी समय से नजरंदाज कर रही थी, लेकिन जैसे ही उच्च अधिकारियों के पास इसकी शिकायत गई वहां छापेमारी की गई और तीन सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक अजरूद्दीन उर्फ टिड्डा (26 साल), उत्तम सिंह (24 साल) और राहुल घोरे पुराने सटोरी हैं। पुलिस इन्हें कई बार सट्टा पट्टी लिखने के आरोप में जेल भेज चुकी है। ये तीनों इंदिरा नगर कैंप 2 में सट्टा पट्टी लिख रहे थे। जब छावनी पुलिस ने इन पर कार्रवाई नहीं किया तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक की गई। इसके बाद छावनी थाना प्रभारी ने एक टीम भेजकर वहां छापेमारी की और तीनों को रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि टिड्डा के पास से एक मोबाईल फोन, 5000 रुपये नगद और 25000 हजार की सट्टा पट्टी, उत्तम सिंह के कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी और 2 रुपए नगद और राहुल घोरे के पास से सट्टा पट्टी और एक हजार रुपए नगद जब्त किया गया है।
दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सख्त निर्देश दे रखा है कि जिले में कहीं भी कबाड़, जुआ सट्टा और नशे का अवैध कारोबार नहीं चलना चाहिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि यदि कोई शिकायत मिली और सबूत मिला तो आरोपी के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पर भी कार्रवाई होगी। जैसे ही यह जानकारी मिली की छावनी थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार चल रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।