दुर्ग पुलिस का वारंटियों पर सख्त एक्शन: 167 वारंट तामील, पुराने फरार आरोपियों पर कसा शिकंजा
दो दिवसीय विशेष अभियान में पुलिस ने की जिलेभर में छापेमारी, 10 साल पुराने वारंटी को किया गिरफ्तार, फिंगरप्रिंट लेकर तैयार किया डिजिटल डाटाबेस
दुर्ग जिले में वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 29-30 जून की दरम्यानी रात एक विशेष अभियान चलाया। इसमें 167 वारंटों की तामीली की गई, जिसमें वर्षों से फरार आरोपी भी शामिल थे। इस दौरान सभी वारंटियों के फिंगरप्रिंट लेकर डिजिटल रिकॉर्ड भी तैयार किया गया।
दुर्ग। जिले में वर्षों से लंबित स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामीली के लिए दुर्ग पुलिस ने सघन अभियान चलाया। यह विशेष कार्रवाई 29 से 30 जून की रात को जिले के सभी थानों में एक साथ की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने वारंटियों की ठोस जानकारी जुटाकर संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
इस व्यापक अभियान में कुल 167 वारंट तामील किए गए, जिसमें से 112 स्थायी वारंट और 55 गिरफ्तारी वारंट थे।
वारंटियों की पहचान को पुख्ता करने के लिए फिंगरप्रिंट लेकर एक समर्पित डाटाबेस भी तैयार किया गया है, जो भविष्य में अपराध नियंत्रण और निगरानी में अहम भूमिका निभाएगा। अभियान के दौरान पुलिस ने थाना वैशाली नगर से एक 10 वर्षों से फरार पुराने वारंटी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस पूरे अभियान में एसीसीयू (ACCU) और जिले के सभी थानों की टीमों ने समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस प्रशासन का यह विशेष अभियान न केवल न्यायालय के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करता है, बल्कि अपराधियों में भय और कानून व्यवस्था में आमजन का विश्वास भी मजबूत करता है।