इंदौर मॉडल अपनाएगा भिलाई, स्वच्छता की नई राह पर नगर निगम की तैयारी
70 पार्षदों ने इंदौर से सीखी साफ-सफाई की बारीकियां, जल्द लागू होगी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और होम कम्पोस्टिंग व्यवस्था
भिलाई अब इंदौर की तरह स्वच्छता में मिसाल पेश करने की ओर बढ़ रहा है। नगर निगम के 70 पार्षदों ने हाल ही में इंदौर का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था का अध्ययन किया। अब भिलाई में भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरे का अलग-अलग वर्गीकरण और होम कम्पोस्टिंग जैसी आधुनिक प्रणाली लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है।
भिलाई। इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था को देशभर में आदर्श माना जाता है और अब भिलाई भी उसी राह पर कदम बढ़ाने जा रहा है। नगर निगम के 70 पार्षद हाल ही में इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई प्रबंधन का बारीकी से अवलोकन किया। शुक्रवार को भिलाई लौटे पार्षदों ने यहां इंदौर मॉडल को अपनाने की दिशा में योजना पर काम शुरू कर दिया।
भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने बताया कि इंदौर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन तय समय और रूट पर किया जाता है। हर गार्बेज वाहन की लाइव निगरानी आईसीसीसी कंट्रोल रूम से होती है, जिससे व्यवस्था पूरी तरह सुव्यवस्थित रहती है। वहीं, नागरिक अपने घरों से निकलने वाले कचरे को छह श्रेणियों में अलग करके नगर निगम की गाड़ियों में डालते हैं। खास बात यह है कि अधिकांश घरों में घरेलू कचरे से खाद तैयार की जाती है।
महापौर ने कहा कि भिलाई में भी नागरिकों को जागरूक करने अभियान चलाया जाएगा। लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने की आदत डालनी होगी। साथ ही, होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। लक्ष्य है कि इंदौर की तरह भिलाई भी जनसहयोग से स्वच्छता की नई पहचान बनाए और स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल करे।