धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, सुपेला पुलिस की त्वरित कार्रवाई

धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, सुपेला पुलिस की त्वरित कार्रवाई
  • आम लोगों को डराने के लिए लहराए चाकू, गंडासा और चापड़
  • मुखबिर की सूचना पर सुपेला पुलिस ने की घेराबंदी कर गिरफ्तारी
  • आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज, भेजा गया जेल
  • पुलिस टीम की सतर्कता से बड़ी वारदात टली

भिलाई। शहर के रिहायशी इलाकों में धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले तीन युवकों को सुपेला पुलिस ने मौके से धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से चाकू, गंडासा और चापड़ जब्त कर उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

सुपेला थाना पुलिस को 1 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना मिली कि राधिका नगर, कोसा नगर और न्यू कृष्णा नगर इलाके में तीन युवक धारदार हथियार लेकर घूम रहे हैं और राहगीरों को डरा धमका रहे हैं। सूचना पर निरीक्षक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

???? गिरफ्तार आरोपी
भोला गायकवाड़, उम्र 25 वर्ष

ईरजाद कुरैशी, उम्र 31 वर्ष

गोलू जांगड़े, उम्र 30 वर्ष
(सभी निवासी न्यू कृष्णा नगर, थाना सुपेला, जिला दुर्ग)

???? जब्त हथियार:
एक लोहे का धारदार चाकू

एक गंडासा

एक चापड़

गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 769, 770, 771/2025 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में सउनि राजीव उर्वशा, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, प्रकाशचंद्र तिवारी, आरक्षक दुर्गेश राजपूत और सूर्यप्रताप सिंह की सक्रिय भूमिका रही।