नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया संन्यास, टीम को मिलेगा नया कप्तान
फिंच ने अपने संन्यास के फैसले पर कहा, “यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, अब पद छोड़ने का सही वक्त है और टीम को उस इवेंट की योजना बनाने का वक्त देना चाहिए.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है लेकिन उससे पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है. फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था.
फिंच ने अपने संन्यास के फैसले पर कहा, “यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, अब पद छोड़ने का सही वक्त है और टीम को उस इवेंट की योजना बनाने का वक्त देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी फैंस को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया है.” फिंच के संन्यास से साफ है कि ऑस्ट्रेलिया का टी20 में नया मिलेगा.
वैसे, पिछले साल वनडे से संन्यास के बाद ही ये तय हो गया था कि एरॉन फिंच अब जल्दी ही टी20 को भी अलविदा कह देंगे. उन्होंने कहा भी था कि वो बिग बैश लीग के बाद टी20 में अपने भविष्य को लेकर फैसला करेंगे और अब बिग बैश लीग खत्म होने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.