विराट कोहली बने गेंदबाज, रोहित को कराई प्रैक्टिस और बल्ले से निकला शतक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तानी पारी खेली. 5 विकेट गिरने के बाद उन्होंने ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि बतौर कप्तान पहला शतक भी ठोका. पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 321 रन बना लिए थे. इस तरह से उसे कंगारू टीम पर 144 रन की बड़ी बढ़त मिल गई है.

नई दिल्ली (ए)।. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नागपुर में शतक लगाकर ना सिर्फ इतिहास रचा, बल्कि टीम इंडिया को भी संकट से निकाला. रोहित ने बतौर कप्तान अपना टेस्ट का पहला शतक ठोका. वे बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने 212 गेंद पर 120 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 321 रन बना लिए थे. इस तरह से उसने कंगारू टीम पर शिकंजा कस लिया है. उसे 144 रन की बड़ी बढ़त मिल चुकी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 177 रन ही बना सकी थी.
विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि विराट कोहली गेंदबाज बने हुए हैं और वे रोहित शर्मा को प्रैक्टिस करा रहे हैं. इस पर एक फैन ने लिखा कि यह दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी बॉन्डिंग को दिखाता है. उम्मीद है कि दोनों ही सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. रोहित के साथ यह बात एक सही साबित हुई है और उन्होंने उम्दा खेल दिखाया. यह वीडियो मैच शुरू होने से पहले का है.
तब सचिन ने खेली थी शतकीय पारी
सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर के जामथा मैदान पर खेला रहा है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह ओवरऑल दूसरा टेस्ट है. इससे पहले 2008 में हुए टेस्ट में भारत ने कंगारू टीम को 172 रन से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में टीम इस बार भी जीत हासिल करना चाहेगी. उस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे. इस कारण टीम इंडिया ने 441 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 355 रन पर सिमट गई थी.
भारत की ओर से दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग ने ताबड़तोड़ 92 रन बनाए थे. पूरी भारतीय टीम 295 रन बनाकर सिमट गई थी. 382 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 209 रन ही बना सकी थी.