मुख्यमंत्री ने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा : दुर्गेश ताम्रकार

भिलाई। प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर कॉन्ग्रेस फेडरेशन इंटक श्री दुर्गेश ताम्रकार ने सुबे के मुखिया छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है सबसे बड़ी बात है कि किसी भी प्रकार का कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है छत्तीसगढ़ राज्य इतिहास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा पेश बजट सबसे बेहतरीन व स्वागत योग्य विकास मुखी बजट है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश कर दिया है। खास बात ये है कि, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए किसी नए कर की या टैक्स में बढ़ोतरी की बात नहीं की गई है। नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। कई योजनाओं की राशि, मानदेय बढ़ा दिया गया है। सबसे प्रमुख बात कि प्रदेश के शिक्षित युवाओं को दो वर्ष तक ढाई हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है.
छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने आज जो बजट पेश किया है,वह ऐतिहासिक एवं सर्वहारा वर्ग के लिए है। पहली बार हुआ है की गांव में रहने वाले लोगों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने से लेकर नए नए संकल्प के साथ मुख्य मंत्री जी ने होली के पहले लोगो के दिलो को रंग दिया l छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए लाभकारी है सर्वहारा वर्ग को यह बजट आर्थिक मजबूती देगा।